Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अरूणाचल प्रदेश के सीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप को ले ईटानगर-दिल्ली पैदल मार्च पर निकली अरुणाचल अगेंस्ट करप्शन टीम पहुंची ठाकुरगंज।

सारस न्यूज, किशनगंज।

अरुणाचल प्रदेश राज्य में भ्रष्टाचार के आरोपों में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर ईटानगर से दिल्ली तक पैदल मार्च में निकले 16 लोगों के एक समूह बुधवार को ठाकुरगंज होकर गुजरी। अरुणाचल अगेंस्ट करप्शन (एएसी) संगठन ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए ईटानगर से नई दिल्ली तक 2,140 किलोमीटर लंबी पैदल मार्च शुरू गत 21 अगस्त को ईटानगर से शुरु की है। वहीं ठाकुरगंज पहुंचने पर अरुणाचल अगेंस्ट करप्शन के अध्यक्ष तार ताहर ने प्रेस से कहा कि अरुणाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। 

अरुणाचल अगेंस्ट करप्शन ग्रुप राज्य की राजधानी ईटानगर में पेमा खांडू के खिलाफ करीब एक महीने तक धरना प्रदर्शन की। समूह सरकारी योजनाओं और विभागों में कई कथित घोटालों में पेमा खांडू के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग कर रही है। अरुणाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने समूह की मांगों के प्रति उदासीन रवैया दिखा रही है। सरकार द्वारा उनकी मांगों का जवाब देने से इनकार करने के बाद उनके समूह ने ईटानगर से पीएमओ दिल्ली तक के लिए पैदल मार्च गत 21 अगस्त से शुरू किया हैं। ईटानगर से पीएमओ दिल्ली तक करीब 2225 किमी की पैदल मार्च कर अरुणाचल प्रदेश की भ्रष्ट सरकार के विरुद्ध में अपनी बातों को पीएमओ के समक्ष रखेंगे। अरुणाचल अगेंस्ट करप्शन ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू पर सड़क निर्माण, खाद्यान्न वितरण, ऊर्जा प्रोजेक्ट, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सहित कई विभागों में किए जा रहे योजना के तहत सैकड़ों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार एवं कुप्रबंधन का आरोप लगाया है। विभिन्न विभागों में 4,000-5,000 करोड़ रुपये के घोटालों ने राज्य में विकास को रोक दिया है।

उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को खात्मा के लिए निकाली गई पैदल मार्च किसी भी राजनीतिक दल से प्रेरित नहीं हैं। अगर हमारे सदस्यों के पैदल मार्च के दौरान कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।

इस पैदल मार्च में सदस्य के रुप में शामिल अरुणाचल प्रदेश सोशल विजिलेंस संगठन के अध्यक्ष तोको शीतल ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना और उनके सामने राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के खिलाफ भ्रष्टाचार, तानाशाही, जंगलराज आदि  बातों को रखना है। हम खांडू के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बारे में पीएम को अवगत कराएंगे और उनके हस्तक्षेप की मांग करेंगे ताकि इस मुद्दे से उचित तरीके से निपटा जा सके। केंद्र ने राज्य में पर्याप्त धन डाला है, लेकिन विभिन्न परियोजनाओं को लागू नहीं किया जा रहा है।
वहीं इस पैदल मार्च में एएसी के युकर काकर, दना ताजू, सोरम पाफ्फा, जाबो नोबले, नांग्रम माजिक, जगई बोडी आदि अन्य सदस्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *