बुधवार को किशनगंज जिले से सटे बांग्लादेश सीमा पर तैनात 94वीं बटालियन बीएसएफ के द्वितीय कमान अधिकारी उगम चरण की मौजूदगी में हुंडई कम्पनी बीओपी चेतनागछ के एरिया में स्थित उच्च विद्यालय अशारुबस्ती और जी कंपनी बीओपी अंबिकानगर के एरिया में स्थित उच्च विद्यालय नंदीगच में रन अप टू टीचर्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्रों को बीएसएफ में भर्ती होने के लिए योग्यता एवम मापदंडो पर बीएसएफ पावर प्वाइंट प्रस्तुति (पीपीटी) और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में वृत्तचित्र के माध्यम से जानकारी दी गई।
इसी के साथ बीएसएफ में भर्ती के फ्लेक्स बोर्ड और रोल एंड टास्क को भी प्रदर्शित किया गया। साथ ही 200 पंपलेट भी बांटे गए। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर अशारुबस्ती स्कूल के प्रिंसिपल रियाजुल इस्लाम और नंदीगछ स्कूल के प्रिंसिपल धनंजय सिंह को बीएसएफ द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम में 920 स्कूली छात्र, 52 शिक्षक व कर्मी, 5 अधिकारी, 25 अधीनस्थ अधिकारी, 82 जवान, दासपारा पंचायत के उप प्रधान मकसूदाल रहमान, पूर्व सभापति मुकलेश रहमान, ग्राम चेतनागच नंदीगछ के सदस्य, पूर्व बीएसएफ जवान अफजल हक, पूर्व सैनिक तारिकुल इस्लाम आदि शामिल हुए।
सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को किशनगंज जिले से सटे बांग्लादेश सीमा पर तैनात 94वीं बटालियन बीएसएफ के द्वितीय कमान अधिकारी उगम चरण की मौजूदगी में हुंडई कम्पनी बीओपी चेतनागछ के एरिया में स्थित उच्च विद्यालय अशारुबस्ती और जी कंपनी बीओपी अंबिकानगर के एरिया में स्थित उच्च विद्यालय नंदीगच में रन अप टू टीचर्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्रों को बीएसएफ में भर्ती होने के लिए योग्यता एवम मापदंडो पर बीएसएफ पावर प्वाइंट प्रस्तुति (पीपीटी) और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में वृत्तचित्र के माध्यम से जानकारी दी गई।
इसी के साथ बीएसएफ में भर्ती के फ्लेक्स बोर्ड और रोल एंड टास्क को भी प्रदर्शित किया गया। साथ ही 200 पंपलेट भी बांटे गए। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर अशारुबस्ती स्कूल के प्रिंसिपल रियाजुल इस्लाम और नंदीगछ स्कूल के प्रिंसिपल धनंजय सिंह को बीएसएफ द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम में 920 स्कूली छात्र, 52 शिक्षक व कर्मी, 5 अधिकारी, 25 अधीनस्थ अधिकारी, 82 जवान, दासपारा पंचायत के उप प्रधान मकसूदाल रहमान, पूर्व सभापति मुकलेश रहमान, ग्राम चेतनागच नंदीगछ के सदस्य, पूर्व बीएसएफ जवान अफजल हक, पूर्व सैनिक तारिकुल इस्लाम आदि शामिल हुए।
Leave a Reply