सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरूवार को ठाकुरगंज नगर स्थित सरिता इंडेन एजेंसी संस्थान ने देश की महारत्नम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का 63वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सरिता इंडेन एजेंसी के प्रबंधक अजय कुमार राय के हाथों संस्थान आए उपभोक्ताओं के बीच मिठाई बांटी गई एवं ग्राहकों को घरेलू एलपीजी गैस उपयोग करने संबंधी सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को 2021 तक दुनिया के सबसे बड़े निगमों की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में 212वें स्थान पर रखा गया है। इसे महारत्न का दर्जा प्राप्त है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार के स्वामित्व वाली तेल और गैस कंपनी है जो पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत काम करता है। आईओसीएल भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक तेल कंपनी है। इसे साल 2020 में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में 151वां स्थान मिला था। इंडियन आयल लगातार 63 वर्षों से ग्राहकों को बेहतरीन सेवा प्रदान करते हुए उनके दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है।

इस दौरान एजेंसी के डाटा ऑपरेटर विवेक कुमार प्रमाणिक, सहायक कर्मी अमरजीत झा, मनोज चौधरी, कैशियर फुलकांत शर्मा, गोडाउन प्रभारी जमशेद आलम, हॉकर रवि सक्सेना, दिनेश चौधरी, उज्जैन राय, रोहित कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में ग्राहक शामिल हुए।