• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कुपोषण के खिलाफ राष्ट्रीय पोषण माह अभियान की शुरुआत, आंगनबाड़ी से लेकर परियोजना और जिलास्तर पर आयोजित की जाएंगी कार्यक्रम।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाली राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर जिले में कुपोषण के खिलाफ अभियान की शुरुआत हो गई है। इस वर्ष के पोषण माह मुख्य फोकस महिला और स्वास्थ्य और बच्चा और शिक्षा पर केन्द्रित है। ठाकुरगंज सीडीपीओ जीनत यासमीन ने बताया कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के उद्देश्य से सितंबर में पोषण माह का आयोजन किया जाता है। 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जायेगा। पूरे माह कुपोषण के खिलाफ तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि देश को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में सरकार के द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है।

जिसके अंतर्गत जनआंदोलन, समुदाय आधारित गतिविधि एवं संबंधित सभी विभागों के अंतर समन्वय से तय सीमा के अंदर माता एवं बच्चों के कुपोषण में प्रति वर्ष कमी लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित है। इसी परिपेक्ष्य में पोषण के प्रति जागरूकता के लिए राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जायेगा। सीडीपीओ जीनत यासमीन बताया कि 11 से 17 सितंबर के दौरान प्रारंभिक बाल्याव्यवस्था एवं शिक्षा दिवस का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बैनर,पोस्टर के माध्यम से समुदाय को पोषण भी पढ़ाई पर जागरूक किया जायेगा।

बच्चा और शिक्षा की भावना को दर्शाते हुए निबंध और प्रश्नोतरी की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। 18 से 24 सितंबर के दौरान पोषण पंचायत का आयोजन के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्थानीय खाद्य सामग्री का प्रदर्शन और कृमि नाशक अभियान का भी संचालन किया जाएगा। साथ ही प्रोटीन, हरी साग सब्जियों एवं स्थानीय भोजन की चर्चा एएनएम, ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पोषण समिति के सद्श्य, विकास मित्र, जीविका समूह की महिला आदि मिलकर अनीमिया, गर्भवती, धात्री महिला के देखभाल एवं स्थानीय भोजन तथा पौष्टिक आहार पर चर्चा करेंगे ।

सीडीपीओ जीनत यासमीन ने बताया कि 25 से 30 सितंबर तक आंगनबाड़ी केंद्रों में अति कुपोषित बच्चों कि पहचान कर पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने का अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की भी सहायता ली जाएगी। उन्होंने बताया कि पोषण माह में किशोरियों के लिए स्वास्थ्य और गतिविधि आयोजन किया जायेगा। अपने स्वयं के स्वास्थ्य, समुदायों के स्वास्थ्य आदि के बारे में जागरूक करने के लिए किशोरियों को स्वास्थ्य दूत या पोषण दूत के रूप में शामिल करने के लिए अभियान चलाया जायेगा। राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक मंजूर आलम ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान 1 से 17 सितंबर तक वृद्धि निगरानी अभियान चलाया जाएगा। 7 सितंबर तक शहरी क्षेत्रों में पोषण एवं स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलेगा।

पोषण परामर्श केंद्र में गर्भवती माताओं के साथ उनके पतियों को आमंत्रित कर काउंसलिंग की जायेगी। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, सेल्फी प्रतियोगिता, उत्कृष्ट पोषण वाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पौधरोपण एवं पोषण वाटिका का निर्माण कराया जाएगा। सदर अस्पताल, जिला प्रोग्राम कार्यालय (आइसीडीएस) परिसर में पोषण परामर्श डेस्क की स्थापना की जायेगी। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। किशोरियों को स्वास्थ्य दूत या पोषण दूत बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *