Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एनआईए ने डॉन दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख का इनाम रखा, छोटा शकील पर 20 लाख तो हाजी अनीस, जावेद चिकना व टाइगर मेमन पर 15-15 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा।

सारस न्यूज एजेंसी, मुंबई।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दाऊद इब्राहिम और डी कंपनी से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी देने वालों को इनाम का ऐलान किया है। इसमें दाऊद पर 25 लाख का इनाम रखा गया है। जबकि उसके करीबी सहयोगी छोटा शकील की जानकारी देने पर 20 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है।

एनआईए अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जांच एजेंसी ने दाऊद के साथियों हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम शेख, जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना तथा इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर मेमन पर 15-15 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। ये सभी 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में वांछित हैं।

बयान में कहा कि दाऊद कासकर को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकी घोषित किया हुआ है। वह अपने गुर्गों के साथ डी-कंपनी चलाता है। ये सभी लोग विभिन्न आतंकवादी-आपराधिक गतिविधियों जैसे हथियारों, मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं। इसके अलावा अंडरवर्ल्ड आपराधिक गिरोह, धनशोधन, और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल-कायदा जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के साथ काम करने में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *