सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज शहर के ऑटो पार्ट्स विक्रेता मेसर्स गणपति ऑटो के यहां जीएसटी विभाग ने गुरुवार को जांच की। छापा दिन के एक बजे पड़ा और खबर लिखे जाने तक जांच चल रही थी। जिला जीएसटी विभाग के तीन पदाधिकारियों की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में कारोबारी द्वारा जी एस टी भुगतान में गड़बड़ी की बात सामने आई है। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे राज्यकर सहायक आयुक्त शिवकुमार पासवान ने बताया कि व्यापारी द्वारा अंडर इनपुट रिटर्न दाखिल करवाया जाता रहा है। साथ ही कारोबारी समय समय पर जीएसटी का रिटर्न नही भरता है।
व्यापारी शत प्रतिशत जीएसटी का भुगतान आईटीसी से करता आया है। यह जांच का विषय है। क्योंकि शत प्रतिशत आईटीसी से रिटर्न दाखिल करना असाधारण है। और सीधा सीधा कर में सेंध लगाने जैसा है। हमलोग स्टॉक की जांच कर रहे हैं। छापेमारी कर रहे टीम में शिव नारायण पासवान, शशि भूषण कुमार, भास्कर कुमार रजक सभी राज्यकर सहायक आयुक्त हैं। मामले में व्यापारी की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।