सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
पूरे देश में विद्यार्थियों की डिमांड पर इग्नू ने ऑनलाइन नया नामांकन व पुनः पंजीकरण की तिथि बढ़ा कर 09 सितम्बर कर दी है। जो विद्यार्थी अबतक कहीं भी नामांकन नहीं ले सके हैं। उनके लिए इग्नू का द्वार खुला है। इच्छुक शिक्षार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नामांकन एवं पुनः पंजीयन करा सकते हैं। इग्नू एलएससी मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ के हवाले से यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि वैसे विद्यार्थी जो अबतक किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षा में नामांकन नहीं ले सके हैं। उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। इसी तरह स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र व छात्राएं भी बिना किसी इंतज़ार के स्नातकोत्तर कक्षा में सीधे नामांकन लेकर आगे की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रख सकते हैं।