Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

थानेदार को खून से लिखी भैंस चोरी की चिट्ठी, फिर काट ली कलाई, बिहार शरीफ में अजब कांड से मचा हड़कंप।

सारस न्यूज टीम, बिहार शरीफ।

बिहार शरीफ में पुलिस थाने में एक ऐसा वाकया हुआ जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। पूरे थाने में माहौल ऐसा हो गया जैसे काटो तो खून नहीं। यहां एक शख्स अपनी तीन भैंसों की चोरी की शिकायत करने थाने पहुंचा। आरोप है कि थाने में उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद वो नाराज हो गया और थाने के कैम्पस में ही बैठ गया। फिर उसने जो किया उससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हाल ये हो गया कि पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब इस मामले की आला अफसर तफ्तीश कर रहे हैं।

खून से लिख भैंस चोरी की शिकायत वाली चिट्ठी
पुलिस के मुताबिक, कसदह गांव निवासी शिकायतकर्ता मोहम्मद आजाद ने सिलाओ थाने के सामने अपनी कलाई काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की। इससे पहले उसने अपने खून से एक खत भी लिखा, जिसमें पुलिस को पीड़ित ने चेतावनी दी कि अगर उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई तो वह अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेगा। इस बीच, आजाद, जो सिलाव नगर परिषद में सफाई कर्मचारी हैं। शिकायत दर्ज करने में पुलिस के कथित ढुलमुल रवैये का आरोप लगाया।

पीड़ित का पुलिस पर आरोप पीड़ित मो. आजाद के मुताहिक मैंने दो भैंसों को पालने के लिए किसी से ठेके पर लिया था और वे रविवार की रात चोरी हो गईं। मैं अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए सोमवार सुबह सिलाओ थाने गया लेकिन वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने ऐसा करने से मना कर दिया। आजाद का दावा है कि नालंदा के एसपी अशोक कुमार मिश्रा के निर्देश के बावजूद भी उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। आजाद ने आगे बताया कि तीन दिनों तक थाने के चक्कर लगाने के बाद मैंने अपनी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए यह बड़ा कदम उठाया। इसके तुरंत बाद पुलिस ने मेरी शिकायत ली और मुझे इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पुलिस का दावाराजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार के मुताबिक मोहम्मद आजाद की शिकायत पर बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। हालांकि एसडीपीओ ने कहा कि एक ही भैंस की चोरी के लिए तीन अलग-अलग दावेदारों की ओर से तीन अलग-अलग प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *