Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया थाने में दर्ज आदिवासी महिला से छेड़छाड़ की प्राथमिकी को पूर्व की रंजिश व साजिश बताकर आरोपी के पिता ने निष्पक्ष जाँच का किया माँग।

सारस न्यूज, गलगलिया।

आदिवासी महिला के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर गलगलिया थाने में दर्ज करायी गई प्राथमिकी 34/22 को झूठा व पूर्व की रंजिश बताकर आरोपी के पिता ने थाना में आवेदन देकर निष्पक्ष जाँच की माँग की है। सौंपे गए आवेदन में आरोपी के पिता रामजपो पासवान ने बताया है कि उसके पुत्र धीरज पासवान बीपीएससी की तैयारी कर रहा है और उसका कैरियर बर्बाद करने की मंशा से पास के गाँव बन्दरबाड़ी निवासी रमेश सोरेन पिता- रामचरण सोरेन ने अपनी बहू को तैयार कर मेरे पुत्र पर झूठा केश करवा कर जेल भिजवा दिया है। रमेश सोरेन से पूर्व से ही जमीन को लेकर उनकी रंजिश है, और साजिश के तहत यह झूठा केश कराया गया है।

आवेदन में कहा है कि इस साजिश में रमेश सोरेन को उसके क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के कुछ नेता सुबोध टूडू, मुकेश हेम्ब्रम, अर्जुन हेम्ब्रम, डोमन टुडू, पटवारी टुडू एवं विनोद टुडू का भी सहयोग प्राप्त है। प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद केश का सुलह करवा देने की बात कहकर इन नेताओं द्वारा किसी ने दो लाख तो किसी ने पाँच लाख रुपये की माँग की है। आवेदन में आरोपी के पिता ने यह भी बताया है कि वादिनी के ससुर रमेश सोरेन से पूर्व से जमीन को लेकर उनकी दुश्मनी चली आ रही है। बताया कि उसके गांव की 07 एकड़ जमीन चमक टुडू द्वारा बिहार सरकार को दान दिया गया है जबकि दान देने से पूर्व से ही इस जमीन में रामजपो पासवान के अलावे करीब एक सौ भूमिहीन परिवार का बासगीत पर्चा बना हुआ है, जो आज भी दखलकार हैं। मगर चमक टुडू के मृत्यु के बाद उसका भतीजा पटवारी टूडू एवं उसके रिश्तेदार रमेश सोरेन उक्त सभी नेताओं के सहयोग से कई बार जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जिसे आरोपी के पिता द्वारा सफल नहीं होने दिया गया। रमेश सोरेन ने सबक सिखाने की धमकी दिया था जिसके बाद उसने कालाबाजारी का भी झूठा केश करवाया जो जाँच में असत्य पाया गया। पिता रामजपो पासवान ने पुलिस से निष्पक्ष जाँच की माँग करते हुए कहा कि इसी पूर्व दुश्मनी और पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर वादिनी के ससुर रमेश सोरेन ने फिर से एक और साजिश रचकर अपनी बहू से उसके पुत्र धीरज पासवान पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। ताकि बीपीएससी की तैयारी कर रहे उसके पुत्र का भविष्य चौपट हो जाय। ज्ञात हो कि वादिनी की शिकायत पर गलगलिया थाना में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया गया है। वहीं आरोपी धीरज पासवान को पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *