सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर स्थित फरिंगगोला चेकपोस्ट के पास मवेशियों से लदा कंटेनर जब्ती मामले में किशगनंज सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। मामले में खलाशी सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। मामले दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है।
यहां बता दें कि पशु तस्करी और पशु क्रूरता पर नकेल कसने के क्रम में गुरुवार को 12वीं बटालियन एसएसबी के उपनिरीक्षक राहुल कुमार और वाहिनी के त्वरित कार्रवाई दल के जवानों और किशनगंज सदर थाना के एएसआई शिव शंकर पंडित सहित थाना की गश्ती दल की संयुक्त पार्टी द्वारा दालकोला की तरफ से आने वाली कंटेनर को फरिंगगोला के पास रुकवाया गया। जिसमें जांच के दौरान 33 बैल जब्त किया गया। जब्त मवेशियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।