सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सोमवार की शाम शहर के रुईधासा मैदान स्थित रेल ओवरब्रिज के समीप की बताई जा रही है। मालगाड़ी की चपेट में व्यक्ति के आने से इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गया। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान दिलीप कुमार यादव पिता वासदेव यादव गोपालगंज निवासी के रुप में पुलिस ने किया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रेलवे पटरी पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही मृतक व्यक्ति का एक पैर कट गया लेकिन फिर भी व्यक्ति का सांस चल रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान व्यक्ति का मौत हो गया।
मृतक व्यक्ति किशनगंज बस स्टैंड से रांची जाने वाले बस पकड़ने आया था। इसी दौरान किसी काम को लेकर रुईधासा मैदान के तरफ आया था वापस जाने के दौरान मालगाड़ी के चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व टाउन थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। वहीं सदर थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।