सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
दुर्गा अष्टमी पर रविवार की शाम शहर के बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मां दुर्गा के पूजन एवं दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी थी। शहर के बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर में दुर्गा अष्टमी पर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना हुई और ज्योत पूजन हुआ। पंडित मंतोष पांडेय के सानिध्य में पूजा अर्चना हुई। इस दौरान ज्योत लेने के लिए मां के भक्त पंक्तिबद्ध होकर ज्योत लिया और मां के चरणों में मत्था टेका। देर रात तक ज्योत लेने के लिए भक्त जुटे रहे। मंदिर में ज्योत दरबार सजाया गया था।