विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की रात जिले के अलग अलग स्थानो में चलाया महा छापामारी अभियान। शराबी व तस्करों के विरूद्ध चलाए गए अभियान में अलग अलग स्थानो से कुल 57 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे 49 लोगों को शराब पीने के आरोप में एवं 08 लोगों को शराब तस्करी के आरोप में दबोचा गया। उत्पाद विभाग ने अलग अलग टीम बनाकर गलगलिया, रामपुर, फरिंगोला, बालुचुका, एमजीएम रोड, चरघरीया एवं एलआरपी चेक पोस्ट सहित अन्य स्थानों से उक्त आरोपियों को पकड़ा है। वहीं उत्पाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शराब पीने व बेचने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मे 57 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आदिवासी टोलों में भी शराब पीने व बेचने वालों के विरूद्ध छापेमारी कर करीब डेढ़ हजार किलोग्रम जावा गुड़ जब्त कर नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में सभी को गुरुवार न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया के बाद जुर्माना लगाकर छोड़ा गया। जबकि शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार 08 लोगों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। वहीं पकड़े गए तथाकथित शराबियों को छुड़ाने के लिए उत्पाद कार्यालय में कुछ सफेदपोश लोग भी पहुंचते रहे। लेकिन वहां किसी की एक न चली। जानकारी मिली कि उत्पाद विभाग द्वारा महा अभियान अभी जारी रहेगा और बंगाल से शराब पीकर बिहार लौटने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।