• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज के झिलझिली पंचायत स्थित नल-जल योजना से जुडे विभिन्न टंकी से जलापूर्ति में हो रही गड़बड़ी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने की बैठक।

सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।

झिलझिली पंचायत स्थित नल-जल योजना से जुडे विभिन्न टंकी से जलापूर्ति की स्थिति का निरीक्षण के बाद शुक्रवार को पंचायत भवन रहमानगंज में पंचायत के जनप्रतिनिधियों, पम्प चालकों व संवेदक के साथ निरीक्षण दल सदस्यों ने समीक्षात्मक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि आफाक आलम ने की। जहां एएसआरपी के पांच सदस्यीय निरीक्षण टीम ने पंचायत के कुल 15 वार्डों में स्थित नल-जल योजना से जुड़े पानी टंकी एवं जल आपूर्ति के स्थिति की चर्चा की एवं इसमें सुधार को लेकर संवेदक का ध्यान दिलाया।

निरक्षण दल के सदस्यों ने वार्ड संख्या एक स्थित पम्प से आयरनयुक्त जल आपूर्ति को गंभीरता से लिया। जबकि वार्ड दो एवं वार्ड छह रहमानगंज पूरब टोला में अब तक जल आपूर्ति ठप है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। वार्ड संख्या 10 बेंतबाड़ी व वार्ड संख्या 13 के सिकटीहार गांव में जलापूर्ति को लेकर संवेदक द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। वार्ड 10 के वार्ड सदस्य नईमउद्दीन एवं वार्ड 13 के वार्ड सदस्य अफरोज रौनक ने संवेदक एवं विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से नल-जल योजना के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है।

कुछ पम्प के नियमित व सही ढंग से जल आपूर्ति करने की बात समीक्षात्मक बैठक में रखा गया। कुछ वार्ड सदस्यों का कहना है कि अब तक कुछ परिवार के घर तक नल तक नहीं लगा है। संवेदक को बार-बार कहने पर भी अनसुना किए जाने का आरोप है। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि आफाक आलम, सरपंच प्रतिनिधि इस्लामुद्दीन, उप मुखिया प्रणव कुमार सिंह, नईमुद्दीन, सोनी मरांडी, रोहिल आलम, अफसाना बेगम, मो. इस्माइल, मुल्जिमान खातून, मुन्ना मुस्ताक, माधुरी देवी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *