सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज पुलिस ने जांच अभियान के तहत एक आरोपी को विदेशी शराब की एक बोतल के साथ दबोचते हुए जेल भेजा है। कार्रवाई ठाकुरगंज-मुरारीगच्छ विधाननगर मार्ग पर झील बस्ती के समीप की गई है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि आरोपी का नाम अनिल कु साह (46) नूरी चौक ठाकुरगंज निवासी है।
संध्या समय जब पुलिस अधीनस्थ अधिकारी उमेश प्रसाद दल-बल के साथ बंगाल के विधाननगर से सटने वाले ठाकुरगंज -मुरारीगच्छ मार्ग पर वाहन जांच अभियान चला रहे थे। रात्रि साढ़े आठ बजे उक्त मार्ग पर झील बस्ती के समीप बीआर 37-7186 नंबर मोटरसाइकिल से आ रहे आरोपी को पकड़ा गया।
उनके बाइक से शराब की एक बोतल मिला। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बंगाल के विधाननगर से शराब खरीदकर अपने घर पीने के लिए ले जा रहा था। उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।