सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक गर्म है। एक के बाद एक तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी हो रही है और करोड़ों रुपये की बरामदगी भी हो रही है। जिसके बाद अब दार्जिलिंग जिला सांसद राजू बिष्ट ने अभिषेक बनर्जी का घर को घेराव करने की बात कही है । सोमवार को सिलीगुड़ी में सांसद राजू बिष्ट ने पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चाय बागानों के श्रमिको को लंबे समय से जमीन का पट्टा नहीं मिला है। उन्हें 6 महीने का समय दिया गया है। अगर इसके बाद भी चाय बागानों के श्रमिको को पट्टा नहीं मिलता है तो अभिषेक बनर्जी के घर का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएफ के रूपये को मालिकपक्ष को जमा करना होता है। लेकिन मालिक जानबूझकर पीएफ का रूपये जमा नहीं करते हैं। पीएफ कार्यालय ने इसकी जांच की और कानूनी नोटिस भेजने के बाद भी पुलिस जांच नहीं कर रही है।
मालूम हो कि तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा सांसदों व विधायकों के घरों को घेराव करने का आह्वान किया है। वे रविवार को मालबाजार में एक सभा को संबोधित किये थे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक चाय श्रमिकों के पीएफ और ग्रेच्युटी के मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो एक जनवरी से भाजपा सांसदों और विधायकों के घरों का घेराव किया जायेगा।
विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक गर्म है। एक के बाद एक तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी हो रही है और करोड़ों रुपये की बरामदगी भी हो रही है। जिसके बाद अब दार्जिलिंग जिला सांसद राजू बिष्ट ने अभिषेक बनर्जी का घर को घेराव करने की बात कही है । सोमवार को सिलीगुड़ी में सांसद राजू बिष्ट ने पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चाय बागानों के श्रमिको को लंबे समय से जमीन का पट्टा नहीं मिला है। उन्हें 6 महीने का समय दिया गया है। अगर इसके बाद भी चाय बागानों के श्रमिको को पट्टा नहीं मिलता है तो अभिषेक बनर्जी के घर का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएफ के रूपये को मालिकपक्ष को जमा करना होता है। लेकिन मालिक जानबूझकर पीएफ का रूपये जमा नहीं करते हैं। पीएफ कार्यालय ने इसकी जांच की और कानूनी नोटिस भेजने के बाद भी पुलिस जांच नहीं कर रही है।
मालूम हो कि तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा सांसदों व विधायकों के घरों को घेराव करने का आह्वान किया है। वे रविवार को मालबाजार में एक सभा को संबोधित किये थे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक चाय श्रमिकों के पीएफ और ग्रेच्युटी के मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो एक जनवरी से भाजपा सांसदों और विधायकों के घरों का घेराव किया जायेगा।
Leave a Reply