Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने किया नेशनल हाई स्कूल, किशनगंज का औचक निरीक्षण, विद्यालय में नियमित शिक्षण कार्य का दिया निर्देश।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिलाधिकारी, किशनगंज श्रीकांत शास्त्री ने किशनगंज स्थित नेशनल हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने असेंबली के समय विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति को देखा। वर्ग संचालन की जानकारी लिया तथा शिक्षको की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर डीएम ने विभिन्न कक्षा में भ्रमण कर शिक्षको के द्वारा पढ़ाए जा रहे अध्याय के बारे में छात्रों से पूछताछ किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षण कार्य, आधारभूत संरचना और अन्य सुविधा की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे।

प्रधानाध्यापक को शिक्षण कार्य समेत नियमित रूप से विद्यालय परिसर की साफ सफाई, पर्याप्त रोशनी हेतु बिजली बल्ब, पंखा मरम्मती, बेंच डेस्क उपलब्धता, नियमित वर्ग संचालन जारी रखने हेतु निर्देश दिया।

निरीक्षण में जिलाधिकारी ने विद्यालय में अवस्थित पीछे के भवन के पास यत्र-तत्र गंदगी पड़ा हुआ देखकर नाराजगी प्रकट किया और निदेश दिया कि नियमित रूप से विद्यालय परिसर की सफाई सुनिश्चित करवाएं। विद्यालय में पठन-पाठन और कार्यालय कार्य में सभी शिक्षक और लिपिक को अपनी निर्धारित भूमिका अदा करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *