सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
ठाकुरगंज विधायक सउद आलम ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टप्पू में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा करीब 1.90 करोड़ की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम छात्राओं ने स्वागत गान एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. शाहनवाज ने विधायक को बुके और शाॅल ओढ़ाकर विद्यालय में स्वागत किया।
इस दौरान विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि उच्च स्तरीय भवन के निर्माण हो जाने से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को काफी सहूलियत मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी विद्यालय भवनहीन नहीं रहेगा। प्रखंड क्षेत्र के अन्य उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में इस तरह का भवन बनना है।
कार्यक्रम में विधायक सउद आलम, पूर्व प्रमुख ब्रज मोहन झा, विनोदानंद ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि साह फैसल, अहकार आलम, प्रमुख प्रतिनिधि वजीर आलम, तुलसिया मुखिया मो. जैद अजीज, मंगुरा मुखिया प्रतिनिधि मेराज रजा, पदमपुर मुखिया प्रतिनिधि शाहजहां, दहीभात मुखिया प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन, हसनैन आलम, मो. शहाबुद्दीन, अतहर आलम, कुणाल कुश, अनिल कुमार सुमन, गुलाम सरवर, रज्जाक आलम, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहें।