Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को स्थानीय थाना में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने का दिया गया निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

अंचलवार वैध शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियो की सूची अंचलाधिकारी को प्रेषित, भौतिक सत्यापन नहीं कराने वालों पर होगी अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई

आगामी नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष्य में किशनगंज जिला अंतर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी के द्वारा अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी -सह- जिलाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री ने निर्देश दिया है कि सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन स्थानीय थाना में दिनांक 23-9-2022 से 01-10-2022 के बीच किसी दिन संबंधित थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी की उपस्थिति में कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त समय सीमा के अंतर्गत अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराए जाने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

आगामी नगर पालिका आम निर्वाचन- 2022 के निमित्त शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु इस जिला के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति पर आधारित शस्त्रों का थानावार भौतिक सत्यापन के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। प्रतिनियुक्त अंचलाधिकारियों एवं सभी थानाध्यक्षों को इस आशय का निर्देश दिया गया है कि वे सभी थानों में 23 सितंबर से 01 अक्टूबर तक शस्त्र सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि को शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करने के पश्चात दैनिक सत्यापन प्रतिवेदन जिला शस्त्र प्रशाखा को भेजना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *