सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत नामांकन के तीसरे दिन भी मंगलवार को बहादुरगंज में किसी भी पद के लिए एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया है। अब तक सिर्फ प्रत्याशियों द्वारा एनआर ही कटाये जाने का सिलसिला जारी है। नामांकन के तहत तीसरे दिन एनआर कटाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 82 तक जा पहुंची है।
उधर नामांकन प्रक्रिया के बीच सुचारु व्यवस्था को लेकर आयोग द्वारा सभी ठोस तैयारी की जा रही है। मतदान के लिए बहादुरगंज नगर पंचायत के कुल 18 वार्डो में अलग-अलग कुल 35 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जहां स्वच्छ व पारदर्शी मतदान को लेकर निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार सहित निर्वाचन से सम्बद्ध पदाधिकारी व कर्मी आवश्यक प्रक्रिया में जुटे हैं।
