Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आरिफ हुसैन को चुना गया प्रखंड सरपंच संघ का अध्यक्ष, राजीव पासवान बने सचिव।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को जिलेबियमोर स्थित पेट्रोल पंप के समीप प्रखण्ड के सरपंच संघ के अधिकारियों के चुने जाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें ठाकुरगंज प्रखण्ड के सभी 21 सरपंच व उनके प्रतिनिधि ने भाग लिया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से खारूदह पंचायत के सरपंच आरिफ हुसैन को प्रखण्ड सरपंच संघ का अध्यक्ष, भोगडाबर के गुलनिहार खातून को उपाध्यक्ष, दुधौंटी के मिन्हाज बेगम को कोषाध्यक्ष, चुरली के राजीव पासवान को सचिव व पटेशरी के राबिया खातून को मीडिया प्रभारी के पद पर चुना गया। इस दौरान संघ के नवचयनित सरपंचों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

वही इस मौके पर मौजूद चुरली पंचायत के सरपंच-सह – सचिव राजीव पासवान एवं कोषाध्यक्ष मिन्हाज बेगम ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार सरपंच के अधिकारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। चुनाव से पूर्व सरपंच मद में भी विकास राशि देने की घोषणा सूबे के सरकार द्वारा की गई थी मगर उक्त घोषणा धरातल पर काफी समय बीत जाने के बाद भी लागू नहीं की गई है जो सरासर जुमला साबित हो रहा है। वही सरपंच संघ के अध्यक्ष मो आरिफ हुसैन ने कहा कि हम अपने हक हुक़ूक़ के लिए पटना तक अपनी आवाज बुलंद करेंगे। इस मौके पर निशा प्रवीण, तज्जमुल हक, अरजुल हक, मो असफाक, मो जहांगीर आलम, जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन सहित सभी सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ग्राम कचहरी सरपंच की बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में सभी सरपंचों को समान रूप से उनके अधिकार व दायित्व के प्रति हमेशा मार्गदर्शन देकर दबे कुचले लोगों को ग्राम कचहरी के माध्यम से वाजिब हक दिलाया जाएगा तथा पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर पूर्णतया अंकुश लगाया जाएगा। साथ ही मजबूत संगठन के माध्यम से सरकार द्वारा निर्देशित अधिकार व सरपंच संघ के बैनर तले हक हुकूक की लड़ाई को प्राथमिकता के तौर पर लड़ी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *