• Sun. Sep 28th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मदद की अपील – ठाकुरगंज, निटाल बस्ती वार्ड नंबर 6 के रहने वाले मनोज पाल ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित। परिवार वालों ने लगाई आम लोगों से एवं जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार।

राजीव कुमार, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज, निटाल बस्ती वार्ड नंबर 6 के रहने वाले मनोज पाल (पिता स्वर्गीय संतोष चंद्रपाल) ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित हैं। परिवार वालों ने आम लोगों से एवं जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है। लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सामने आयें और जितनी भी मदद कर सके करें। बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, और यदि सबलोग थोड़ी-थोड़ी मदद कर सके, तो मनोज निश्चित रूप से अपना इलाज करवाकर वापस सकुशल अपने परिवार, दोस्तों और हम सब के बीच स्वस्थ्य खुशहाल जिंदगी बितायेगा।

मनोज के इलाज के लिए आर्थिक रूप से मदद करने के इच्छुक, मनोज के बड़े भाई समीर पॉल के अकाउंट में सहयोग भेज सकते हैं। अकाउंट डिटेल है – SBI Thakurganj, A/C No – 30924721248, IFSC Code – SBIN0003013.
Contact Number – 8986409487

किसी तरह कि जानकारी आप सारस न्यूज़ के संपर्क नंबर 8939000071 पर काल करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

मनोज का इलाज तमिलनाडु के वेलोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC Vellore) में होना है। वह अपनी जाँच न्यूरो सर्जन डॉ कृष्णा प्रभु से करवा कर रहे हैं, और डॉक्टर ने सितंबर में सर्जरी के लिए बुकिंग करने की सलाह दी है। लेकिन रुपए के अभाव में अभी तक सर्जरी कब होगी यह तय नहीं हो पाया है। डॉक्टर ने कहा है कि इलाज का खर्चा लगभग 3 लाख आएगा, इसके अलावा दवाई और रहने का खर्च अलग से लगेगा। कुल मिलाकर ₹ 5,00,000 तक खर्च होने की संभावना है। मनोज की मां आशा पाल ने किशनगंज के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद को भी पत्र लिखकर प्रधानमंत्री राहत कोष के माध्यम से इलाज में सहयोग करने के लिए आवेदन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *