Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी 17 सितंबर को मेडिकेशन सेफ्टी थीम पर मनाया जाएगा विश्व रोगी सुरक्षा दिवस।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

इस वर्ष 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाएगा। डब्लूएचओ द्वारा इस बार मेडिकेशन सेफ्टी थीम दिया गया है। बुधवार को सदर अस्पताल के सभी कर्मियों ने मरीज की सुरक्षा एवं सेवा का शपथ लिया। जिले में 12 से 17 सितंबर तक विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉक्टर कौशल किशोर ने कहा कि रोगी सुरक्षा सप्ताह के दौरान मेडिकेशन सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए पोस्टर प्रतितोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मरीजों को मेडिकेशन सुरक्षा एप के बारे में जागरूक किया जाएगा। 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर राष्ट्रीय वेबिनार भी होगा। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर 2019 को संपूर्ण विश्व में पहला विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बड़ी जिम्मेदारी के साथ रोगियों की सुरक्षा किया जाना है। रोगियों की सुरक्षा के लिए सभी चिकित्सकों के साथ ही अन्य कर्मियों को भी स्वास्थ्य सेवाओं को अनुशासित और सुरक्षित बनाने की जरूरत है। सभी कर्मी को समाज के प्रति जवाबदेह बनाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *