Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान की हुई शुरुआत, 31 अक्टूबर तक मिशन मोड में चलेगा अभियान, पहले चरण में तीस पंचायतों में कचरा प्रबंधन शुरू।

सारस न्यूज टीम, किसनगंज।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हमारा स्चच्छ सुंदर गांव अभियान का गुरुवार को दौला पंचायत के समदा से प्रारंभ किया गया। उपविकास आयुक्त मनन राम की अध्यक्षता में समदा गांव में साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। डीडीसी ने स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई। जिला समन्वयक स्वच्छता संजीव कुमार ने कहा कि 31 अक्टूबर तक यह अभियान मिशन मोड में चलाया जाएगा।

इसके लिए एक कैलेंडर जारी किया गया है। गुरुवार से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा, तीन से 11 अक्टूबर तक शैक्षणिक संस्थाओं में जनजागरूकता अभियान, 15 से 20 अक्टूबर तक सिंगल यूज़ प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने एवं 21 से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ गांव स्वच्छ पूजा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सड़कों की साफ सफाई, नाले की साफ सफाई, घरों से ठोस व तरल अवशिष्टों का संग्रहन किया जाएगा। डीडीसी मनन राम ने कहा कि जिले में 12 हजार 248 शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में यह भी चिन्हित करना है कि पिछले योजना में जो लोग शौचालय का राशि ले चुके हैं। उन्हें पुनः शौचालय का लाभ नहीं मिलेगा।

अभियान की सफलता के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्तहमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के प्रखंड व जिला स्तर पर नोडल पदधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। इस अभियान में कुल सात विभागों को शामिल किया गया है। जिसमे पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, जीविका एवं मनरेगा शामिल है। प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के साथ साथ किसी कारणवश छूटे या नए घर बनाने वाले परिवार को भी चिह्नित करना है। ताकि उन्हें शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *