देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
- मिशन स्वावलंबन उत्सव के तहत मिला प्रशस्ति पत्र।
किशनगंज जिला के बहादुरगंज प्रखंड की 68 जीविका दीदी अपने कारोबार से तरक्की कर रही हैं। मिशन स्वावलंबन उत्सव के तहत सतत् जीविकोपार्जन योजना (एसजेवाई) की लाभार्थी इन जीविका दीदियों को तिरंगा और उमंग CLF में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिजीविषा और आत्मबल से मजबूत ये जीविका दीदियाँ, एसजेवाई की मदद से किराना, चाय नाश्ता, सब्जी, कपड़ा इत्यादि की दूकान चलाकर स्वावलंबित हुई हैं। अत्यंत गरीब परिवार से आने वाली इन जीविका दीदियों को एसजेवाई के तहत 37 हजार रुपए मिले हैं। जिससे वे अपना कारोबार कर रही हैं। सतत जीविकोपार्जन योजना, अत्यंत गरीब
परिवार के लिए आजीविका का महत्वपूर्ण साधन बन रहा है। पूर्व में ताड़ी एवं देशी शराब के कारोबार से जुड़े वैसे अत्यंत गरीब परिवार जो पूर्ण शराबबंदी से प्रभावित थे उन्हें इस योजना के तहत आजीविका का साधन उपलब्ध करवा जाता है, बहादुरगंज प्रखंड में इस योजना के तहत अब तक 400 से अधिक लाभार्थियों का चयन किया गया है, चयनित जीविका दीदियों को मांग अनुसार कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए द्वितीय किश्त की राशि भी दी जाएगी ताकि वे अपने कारोबार को और आगे बढ़ा सके।

मिशन स्वावलंबन उत्सव दिवस के अवसर पर बहादुरगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायत में अच्छा कार्य करने वाले एसजेवाई से जुड़े मास्टर रिसोर्स पर्सन (एमआरपी) को भी सम्मानित किया गया। जीविका के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार ने लाभार्थी दीदियों को सम्मानित करते हुए उन्हें आगे भी इसी तरह मेहनत कर अपने कारोबार को आगे बढ़ाने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार, मोनिकांगकना पथोरी, बहादुरगंज प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक वरुण कुमार जयसवाल, बंधन के प्रखंड संसाधन सेवी आमिर खान, क्षेत्रीय समन्वयक पवन कुमार, रानी कुमारी, रेखा कुमारी, आजीवीका विशेषज्ञ राजदीप कुमार, प्रखंड के सभी समुदायिक समन्वयक सहित उपस्थित रहे l प्रखंड के सभी दीदीयों को कारोबार से कम से कम 4 हजार का मासिक आय हो रहा है। साथ ही इनकी पूंजी में 50 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि हुई है, नियमित बचत एवं दोनों वक्त का भोजन प्राप्त हो रहा है उन्हें मिशन स्वावलंबन योजना के तहत सम्मानित किया जा रहा है। मिशन स्वावलंबन उत्सव के तहत जिला के अन्य प्रखंड में भी एसजेवाई की लाभार्थी जीविका दीदियों को सम्मानित जीविकाकर्मी उपस्थित थे।