सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत 1 से 30 सितंबर के दौरान विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में समेकित बाल विकास परियोजना टेढ़ागाछ में प्रभारी सीडीपीओ बबिता कुमारी के नेतृत्व में सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, महिला पर्वेक्षिका, प्रखंड समन्वयक, लिपिक, कार्यपालक सहायक की उपस्थिति में पोषण माह को सफल बनाने के लिए शपथ ली गई। भारत सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पोषण अभियान के तहत हर वर्ष सितंबर के माह में पोषण माह का आयोजन किया जाता है।
जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओ द्वारा अपने क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को इस माह विशेष रूप से घर-घर जाकर जागरूक करने का कार्य करती है व पोषण के संदेश को हर घर तक पहुंचाने का कार्य करती हैं। ग्रामीण लोगों के बीच पोषण के महत्व के लिए आवश्यक बाते बतलाकर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करती हैं। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका द्वारा सही पोषण देश रौशन के नारे से माहौल गुंज उठा।