देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बिहार में वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। जिसके तहत शराब की बिक्री एवं सेवन दोनों दंडनीय अपराध मानते हुए पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में आगामी नगर पंचायत चुनाव एवं दुर्गा पूजा को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल एवं विधि व्यवस्था को बरकरार रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बहादुरगंज थाना अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने एलआरपी चौक पर देर शाम सघन वाहन जांच अभियान चलाया जहां वाहन जांच के क्रम में किशनगंज की ओर से आ रही एक इनोवा कार में सवार तीन व्यक्ति को शराब के नशे में धुत अवस्था में पुलिस ने पकड़ कर मेडिकल जांच कराया। जहां जांच के क्रम में सभी के शराब का सेवन किए होने की पुष्टि चिकित्सक के माध्यम से की गई।
वही दहगाँव आदिवासी टोले के समीप से भी पुलिस ने एक व्यक्ति को शराब के नशे में धुत अवस्था में पकड़कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पुलिस के द्वारा प्रस्तुत किया गया है। थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ाए व्यक्तियों की पहचान मो० अशफाक उर्फ मुन्ना बहादुरगंज निवासी, कोनेन आलम, इंतसार आलम एवं नौरेज आलम तीनों अररिया निवासी के रूप में हुई है।