भारत से नेपाल ब्राउन शुगर लेकर जा रही एक महिला को नेपाल के झापा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार महिला भारती राजवंशी उम्र-43 वर्ष ग्राम- तेलीवारी, मेचीनगर नगर पालिका झापा बताई जा रही है। पुलिस कार्यालय झापा के डीएसपी वसंत पाठक ने बताया कि रविवार शाम करीब 06 बजे सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं चाराली थाने की पुलिस ने महिला की जांच की और जाँच में उसके पास से 04 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पुलिस ने ब्राउन शुगर जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।
संदेह पर पुलिस ने पकड़े गए महिला को उसके घर ले जाकर उसके घर की तलाशी ली। पुलिस ने उसके घर से 08 ग्राम ब्राउन शुगर, एक डिजिटल स्केल और 03 लाख 53 हजार 500 रुपये नेपाली करेंसी नकदी बरामद की है। वहीं डीएसपी पाठक ने बताया कि भारतीय क्षेत्र के पानीटंकी व अन्य रास्तों से मादक पदार्थ को झापा जिला में प्रवेश कराया जा रहा है। ब्राउन शुगर और नकदी के साथ गिरफ्तार की गई महिला से पूछ-ताछ व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस कार्यालय धुलाबाड़ी में रखा गया है।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
भारत से नेपाल ब्राउन शुगर लेकर जा रही एक महिला को नेपाल के झापा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार महिला भारती राजवंशी उम्र-43 वर्ष ग्राम- तेलीवारी, मेचीनगर नगर पालिका झापा बताई जा रही है। पुलिस कार्यालय झापा के डीएसपी वसंत पाठक ने बताया कि रविवार शाम करीब 06 बजे सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं चाराली थाने की पुलिस ने महिला की जांच की और जाँच में उसके पास से 04 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पुलिस ने ब्राउन शुगर जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।
संदेह पर पुलिस ने पकड़े गए महिला को उसके घर ले जाकर उसके घर की तलाशी ली। पुलिस ने उसके घर से 08 ग्राम ब्राउन शुगर, एक डिजिटल स्केल और 03 लाख 53 हजार 500 रुपये नेपाली करेंसी नकदी बरामद की है। वहीं डीएसपी पाठक ने बताया कि भारतीय क्षेत्र के पानीटंकी व अन्य रास्तों से मादक पदार्थ को झापा जिला में प्रवेश कराया जा रहा है। ब्राउन शुगर और नकदी के साथ गिरफ्तार की गई महिला से पूछ-ताछ व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस कार्यालय धुलाबाड़ी में रखा गया है।
Leave a Reply