• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर पंचायत ठाकुरगंज में कुल 47 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पर्चा, 25 सितंबर को मिलेगा चुनाव चिन्ह।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन मुख्य पार्षद पद पर तीन एवं वार्ड पार्षद सदस्य पद पर 11 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा।

निर्वाची पदाधिकारी (नप) सह भूमि उप समाहर्ता मो अफाक अहमद ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन तक ठाकुरगंज नगर पंचायत चुनाव को ले विभिन्न पदों पर 47 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है। उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद पद के लिए 33 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है जिसमें से पुरुष 14 एवं महिला 19 अभ्यर्थी हैं। जबकि अनारक्षित महिला पद आरक्षित सीट उपमुख्य पार्षद पद पर कुल छः पूजा आनन्द, सोना देवी, उर्मिला देवी, आशालता हेम्ब्रम, पॉपी साहा एवं पार्वती देवी ने नामांकन पर्चा भरा है। वहीं अनारक्षित सीट मुख्य पार्षद पद पर कुल 7 लोगों श्रीकृष्ण सिंह, प्रमोद कुमार चौधरी, बेबी देवी, मो रजी हैदर, आशा सिंह, रंजू देवी एवं अरविन्द अग्रवाल ने नामांकन पर्चा दाखिल किया हैं। वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड नं तीन से एकमात्र निवर्तमान वार्ड पार्षद रुपावती देवी ने ही नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है जिस कारण स्कूटनी के बाद इन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा सकता हैं। वहीं नामांकन के अंतिम दिन नामांकन प्रक्रिया को सरल तरीके से क्रियान्वयन के लिए मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद पद पर नामांकन कार्य को संपादित करने हेतु सीडीपीओ जीनत यासमीन, वार्ड नं एक से छः तक के पार्षद पद के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार तथा सात से बारह वार्ड तक के पार्षद पद पर नामांकन को ले मनरेगा के पीओ सुशील कुमार सिद्धू ने बखूबी अपने कार्यों का निर्वहन किया।

वहीं नगर पंचायत ठाकुरगंज के चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी मो अफाक अहमद ने बताया कि नगर निकाय आम निर्वाचन 2022 अंर्तगत नगर पंचायत ठाकुरगंज में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 20 व 21 सितंबर को संविक्षा, 22 से 24 सितंबर तक नाम वापसी, 25 सितंबर को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा एवं चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।10 अक्‍टूबर को मतदान तथा 12 अक्‍टूबर को मतगणना होगी।

वहीं इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी मो अफाक अहमद के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत सहित सुरक्षा व्यवस्था में प्रवेश द्वार पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी शिव कुमार, एएसआई विपिन कुमार पुलिस दल बल के साथ तैनात थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *