चंदन मंडल, सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों में भयावह स्थिति को गयी है। नगर निगम की अव्यवस्था के खिलाफ सीपीआईएम 2 नंबर एरिया कमिटी ने अनोखे तरीके से दो नंबर बोरो ऑफिस अभियान किया है। मंगलवार को सीपीआईएम कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बोरो ऑफिस के सामने मच्छरदानी टांगकर विरोध प्रदर्शन किया। सीपीआईएम 2 नंबर एरिया कमिटी ने डेंगू को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में निकासी व्यवस्था, सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव, फॉगिंग नहीं की जा रही है। जिससे डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है और नगर निगम दुर्गा पूजा कार्निवल, रैली और मीटिंग में व्यस्त है। इसलिए माकपा के बोरो ऑफिस अभियान चलाया है। इस संबंध में सीपीआईएम 2 नंबर एरिया कमिटी के सचिव सौरभ सरकार ने कहा कि हम दुर्गा पूजा से पहले सभी बोरो ऑफिस अभियान चलाया है। शहर के निवासियों को उनकी जरूरत की सभी सेवाएं मिले। इसके लिए हम यह अभियान चला रहे हैं।