• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विश्व धरोहर दुर्गा पूजा को ले खोरीबाड़ी थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।

यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (यूनेस्को) ने पश्चिम बंगाल के दुर्गोत्सव को विश्व धरोहर का दर्जा दिया है। जिससे दुर्गापूजा इस बार बड़ा खास है और पूरे राज्य में खुशी का माहौल भी है। राज्य सरकार ने भी इस बार का दुर्गा पूजा को यादगार बनाने की तैयारी की है। वहीं दुर्गापूजा पर्व को सद्भावपूर्ण में शांतिपूर्वक मनाने को लेकर विभिन्न थाने में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को दुर्गा पूजा के मद्देनजर खोरीबाड़ी थाना परिसर में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व पुलिस प्रशासन के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक खोरीबाड़ी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों, दार्जिलिंग जिला ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य गुप्त व खोरीबाड़ी थाना प्रभारी सुजीत दास की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में दुर्गा पूजा धूमधाम एवं शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में दुर्गापूजा शांति व सद्भावपूर्ण में शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। इस दौरान शांति भंग करने वाले, शरारती तत्वों व मनचलों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और नवरात्र के दौरान पुलिस गश्ती और तेज रहेगी। गड़बड़ी करने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। खोरीबाड़ी थाना प्रभारी सुजीत दास ने लोगों से बारी-बारी से दुर्गा पूजा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा इन्हें विसर्जन करने के रूट चार्ट समेत कई तरह की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा पूजा समिति खासकर मेले के दौरान हुड़दंग मचाने वाले हुड़दंगियों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखें। संभव हो सके तो उसे चिन्हित कर पुलिस को अविलंब सूचित करें, ताकि उसपर कार्रवाई की जा सके। खोरीबाड़ी प्रखंड क्षेत्र में करीब एक दर्जन पूजा स्थलों पर बड़े धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन होता है। सुजीत दास ने कहा सभी समितियों को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन 7 अक्टूबर तक कर देना होगा। इस बैठक में दार्जिलिंग जिला ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य गुप्त, थाना प्रभारी सुजीत दास समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *