सारस न्यूज, किशनगंज।
आसन्न नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के दौरान प्रथम चरण में नगर पंचायत ठाकुरगंज में आगामी 10 अक्टूबर को हाेने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को शुरु की गई। स्क्रूटनी में नगर के 12 वार्ड पार्षद, उपमुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद कुल 14 पदों के लिए दाखिल किए गए कुल 47 नामजदगी के पर्चे में 43 अभ्यर्थियों का नामांकन सही पाया गया है। निर्वाची पदाधिकारी (नप) सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकरी प्रमोद कुमार दास ने बताया कि नामांकन से जुड़े कागजातों की जांच के बाद मुख्य पार्षद पद के लिए प्राप्त सभी 08 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। स्क्रूटनी में जांच के दौरान एक अभ्यर्थी द्वारा दो सेटों में नामांकन पर्चा दाखिल किया गया था जिसमें से एक को हटा दिया गया है और 07 अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए हैं। मुख्य पार्षद पद के लिए श्रीकृष्ण सिंह, प्रमोद कुमार चौधरी, बेबी देवी, अरविंद अग्रवाल, आशा सिंह, रंजु देवी एवं मो रजी हैदर का नामांकन स्वीकृत किया गया। उपमुख्य पार्षद पद के लिए प्राप्त सभी 06 नामांकन पत्र सही पाए गए, जिसमें पूजा आनंद, आशालता हेमब्रम, उर्मिला देवी, सोना देवी, पॉपी साहा एवं पार्वती देवी के नामांकन को स्वीकृति प्रदान की गई। वार्ड पार्षद के 12 पदों के लिए आए सभी 33 नामांकन पत्र से 30 सही पाए गए हैं। वार्ड नं 08 में अंजलि देवी का तकनीकी कारणों से त्रुटि पाए जाने पर रद्द कर दिया गया। दो अभ्यर्थियों का दो सेटों में नामांकन किए जाने के कारण नामांकन पत्र को अस्वीकृत किया गया है। इस तरह वार्ड नं 01, 02, 04,10 एवं 11 में तीन- तीन, वार्ड नं,5, 6, 7, 9 एवं 12 में दो-दो, वार्ड नं 8 में 4 तथा वार्ड नं 3 में 1 प्रत्याशी के नामांकन स्वीकृत किए हैं। वहीं स्कूटनी (संवीक्षा) की पूरी प्रक्रिया की घोषणा माइकिंग के द्वारा प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को दी गई। वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता किशनगंज मो अफाक अहमद का स्थानांतरण अन्यत्र होने के कारण उनके स्थान पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी (एडीएम) प्रमोद कुमार दास को नगर पंचायत ठाकुरगंज चुनाव हेतु निर्वाची पदाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त किया गया है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि संविक्षा की पुरी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई हैं, चूंकि संविक्षा प्रक्रिया दो दिनों के लिए निर्धारित है, इसलिए इसकी आधिकारिक पुष्टि बुधवार को की जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार 24 सितंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। नाम वापसी के बाद 25 सितंबर को सभी संबंधित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने के साथ उनका चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ ओमप्रकाश भगत, बीएओ राजेश कुमार, सीडीपीओ जीनत यासमीन, मनरेगा के पीओ सुशील कुमार सिद्धू सहित निर्वाचन कर्मी मौजुद थे।