सारस न्यूज, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत अंतर्गत मौजाबाड़ी सहित कई जगहों पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छ गांव समृद्ध गांव अभियान के अंतर्गत मुखिया शाहबाज आलम ने सफाई कर्मियों के साथ झाड़ू लगा कर इसकी शुरुआत की। इस दौरान डेरामारी पंचायत के मध्य विद्यालय मौजाबाड़ी, काशी बाड़ी, बसाक टोला मौजाबाड़ी में साफ सफाई की गई। इस संदर्भ में मुखिया शाहबाज आलम ने कहा कि स्वच्छ एवं सुंदर गांव का निर्माण हो यही पंचायती राज का एक उद्देश्य है। इसे लेकर लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। इस मौके पर पंचायत के कई वार्ड सदस्य मौजूद थे।