• Sun. Dec 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले में 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा का होगा आयोजन, आज मनाया जाएगा आयुष्मान भारत दिवस, पंचायतों में किया जाएगा आयुष्मान कार्ड का निर्माण।

जिले में आज आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर जिले में 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े में आयुष्मान भारत योजना से संबंधित जन-जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार को जागरूकता रथ को रवाना किया गया। सभी सूचीबद्ध अस्पतालों के मुख्य द्वार, ओपीडी व परिसर में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित बैनर और पोस्टर लगाकर लोगों तक जानकारी दी जा रही है।

सिविल सर्जन डॉक्टर कौशल किशोर ने बताया कि जिले में 10 लाख 39 हजार 262 गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य है। अबतक एक लाख 68 हजार 635 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। जिले के 11 हजार से अधिक लाभुक इस योजना का लाभ ले चुके हैं। इसे अब पंचायत स्तर पर भी बनाए जाने की योजना है। सिविल सर्जन ने कहा कि नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा कई ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार आने की संभावना है।

हेल्थ आईडी कार्ड भी नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का एक हिस्सा है। जिसके माध्यम से सभी मरीज का स्वास्थ्य संबंधित डाटा इस आईडी कार्ड में डिजिटल स्टोर किया जाएगा। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य : सिविल सर्जन ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को कुशल बनाना है। इसके साथ साथ सभी नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना भी इसका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से नागरिकों के स्वास्थ्य डेटाबेस को गोपनीय भी रखा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *