सारस न्यूज टीम, पोठिया।
पोठिया बाल विकास परियोजना भवन में इन दिनों आधार कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही है। प्रखंडस्तरीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण बिचौलियों की चांदी है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ताजा मामला प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का है।
जहां 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे का आधार कार्ड बनाया जा रहा है। जिसे डाटा ऑपरेटर को निशुल्क करना है पर डाटा ऑपरेटर बुलबुल कुमारी द्वारा प्रत्येक आधार कार्ड बनाने के नाम पर 100 रुपया ले जा रही है। फॉर्म भरने के नाम पर बिचौलिया द्वारा 30 से 50 रुपया अवैध वसूली कर रहे हैं। हद तो यह है कि कई लोगों को रोज मायूस होकर बिना आधार कार्ड बनाए ही लौटना पड़ता है। लोगों का आरोप है कि काउंटर पर तैनात कर्मी द्वारा कहा जाता है कि दिन में 30 लोगों का ही कार्ड बनाया जाएगा।
यहां 10:00 बजे आने पर भी कई लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पाता है। वह दिन भर बाल विकास परियोजना में बैठे रह जाते हैं जबकि बिचौलियों को नाजायज राशि देने वालों का कार्ड बना दिया जाता है। आज भी बुलबुली, सालेहुं सहित कई लोगों से अवैध राशि वसूली की बात कही गई। इधर, प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार सेंटर पर भी इन दिनों बिचौलियों की चांदी कट रही है और लोगों से अवैध रूप से रुपए की जा रही है।
इस बाबत प्रभारी सीडीपीओ जिन्नात यास्मीन ने कहा जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि पूर्व में भी अवैध वसूली की शिकायत पर बीडीओ छाया कुमारी ने जांच किया था। जांच में मामला सही पाया गया था और पोठिया थाना पुलिस भी मामले में लीपापोती किया गया।