भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 12वीं बटालियन की ई कंपनी पलसा बीओपी के जवानों ने शुक्रवार की अहले सुबह सीमा पर एक दर्जन यूरिया की बोरी को जब्त करते हुए मौके से तस्करी में प्रयुक्त 4 बाइक को जब्त किया। कार्रवाई में एक आरोपी पकड़ा गया है। जबकि अन्य तीन लोग भागने में सफल बताया जा रहा है। शुक्रवार साढ़े पांच छह बजे के करीब पलसा बीओपी के जवान बॉर्डर पीलर संख्या 136 /4 सीमावर्ती चट्टानटोला गांव के समीप 4 बाइक सवार व्यक्ति तस्करी के इरादे से यूरिया की बोरियों को बाइक पर लादे नेपाल की ओर तेजी से जाने की कोशिश कर रहा था जिसे पकड़ा गया है।
सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 12वीं बटालियन की ई कंपनी पलसा बीओपी के जवानों ने शुक्रवार की अहले सुबह सीमा पर एक दर्जन यूरिया की बोरी को जब्त करते हुए मौके से तस्करी में प्रयुक्त 4 बाइक को जब्त किया। कार्रवाई में एक आरोपी पकड़ा गया है। जबकि अन्य तीन लोग भागने में सफल बताया जा रहा है। शुक्रवार साढ़े पांच छह बजे के करीब पलसा बीओपी के जवान बॉर्डर पीलर संख्या 136 /4 सीमावर्ती चट्टानटोला गांव के समीप 4 बाइक सवार व्यक्ति तस्करी के इरादे से यूरिया की बोरियों को बाइक पर लादे नेपाल की ओर तेजी से जाने की कोशिश कर रहा था जिसे पकड़ा गया है।
Leave a Reply