• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर पंचायत ठाकुरगंज चुनाव को ले प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आबंटित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार को नगर पंचायत चुनाव में अपना किस्मत आजमा रहे मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों को राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्देश के आलोक में चुनाव चिन्ह जारी कर दिया गया है। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी नप, नगर पंचायत ठाकुरगंज सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किशनगंज प्रमोद कुमार राम ने बताया कि आगामी 10 अक्टूबर को नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत नगर पंचायत ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद पद पर एवं उपमुख्य पार्षद पद छः तथा कुल 12 वार्ड में से 11 पार्षद पद पर 29 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं। जिन्हें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित अलग अलग प्रतीक (चुनाव) चिन्ह (इलेक्शन सिम्बल) आबंटित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चूंकि वार्ड नं तीन में रूपावती देवी ही एकमात्र प्रत्याशी के नामांकन पर्चा दाखिल होने के कारण संभवतः निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अबकी पहली बार मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का चुनाव सीधे जनता करेगी। इससे पूर्व वार्ड से जीते हुए पार्षद ही मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद को चुनते थे। बताते चलें कि रविवार को निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी चुनाव चिन्ह के अनुसार मुख्य पार्षद पद के लिए कप प्लेट, मोटरसाइकिल, नल, ताला चाभी, टमटम, प्रेशर कुकर आदि, उप मुख्य पार्षद के लिए गेहूँ की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी व टेबुल फैन चुनाव चिन्ह जारी किया गया है। ठाकुरगंज नगर पंचायत के कुल बारह वार्ड के लिए 30 वार्ड पार्षदों में तीन नम्बर वार्ड के प्रत्याशी का निर्विरोध चुने जाने के बाद बचे 29 प्रत्याशियों को भी अलग अलग चुनाव चिन्ह जारी किया गया है। वहीं चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी पद के उम्मीदवार मतदाताओं के बीच लगातार अपनी सक्रियता बनाये हुये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *