Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फंदे से लटका मिला 25 वर्षीय युवक का शव, लड़की से प्रेम प्रसंग के मामले में युवक को मिली थी धमकी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

एक 25 वर्षीय युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना टाउन थाना क्षेत्र के चकला स्थित शर्मा टोला की है। जहां कमरे में संदेहास्पद स्थिति में शिव शर्मा पिता हुलसी शर्मा का शव मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना चकला मुखिया तनवीर आलम को दी गई। उन्होंने मामले की जानकारी टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को दिया।

थानाध्यक्ष टीम के साथ पहुंच कर मामले की जांच करते हुए लोगों व परिजनों से पूछताछ की। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर गए। युवक का शव उसके चाचा जीतन शर्मा के घर की दूसरे मंजिल में कमरे में लटका था। घर के लोग जब रविवार सुबह ऊपर गए तो शिव शर्मा को फांसी के फंदे से लटकता देखा।

शव एस्बेस्टर के नीचे पाइप में रस्सी बंधा लटका था। जिसके बाद घर के लोगों के होश उड़ गए। परिजनों ने बताया कि शिव तीन-चार साल से सूरत में रहता था। वहां वह सेटरिंग का काम करता था। अभी छह दिन पहले ही सूरत से आया था। उसने वापस 9 अक्टूबर को जाने का टिकट बनवा रखा था। परिजनों के अनुसार पास की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग का भी मामला था। परिजनों ने युवक शिव की हत्या की आशंका जताई है।

इधर, घटना के बाद युवक के शव को देखते ही परिजन रोने बिलखने लगे। परिजनों ने बताया कि पड़ोसी रूप लाल शनिवार की रात 10 से ज्यादा लोगों के साथ आया था और बेटे को जान से मारने का धमकी देकर गया था। घटना के बाद युवक कहीं चला गया था। सुबह उसका शव चाचा के घर से संदिग्ध अवस्था में मिला। घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने भी घटना स्थल का जायजा लिया।

मामले में पूरी जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि मामला संदिग्ध है। पुलिस टीम हर बिंदु पर जांच कर रही है। जल्द मामले का पुलिस खुलासा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *