सारस न्यूज टीम, पोठिया।
पोठिया प्रखंड के डुबानोचि पंचायत के प्राथमिक विद्यालय फकीरधुरा में ताला काट कर अज्ञात चोरों ने विद्यालय में लगे ट्यूबल, एक सिलेंडर, बच्चों के खाना खाने वाला 50 थाली, दो कुर्सी और मध्याह्न भोजन बनाने वाली बर्तनों की चोरी कर ली है। विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक मो. मुजम्मिल हयात ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार राम ने बताया की विद्यालय में चोरी होने की जानकारी विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक द्वारा दी गयी है। जांचों उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।