Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दुर्गा पूजा को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।

सोमवार को बहादुरगंज थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीडीओ सुरेंद्र तांती तथा थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान बीडीओ सुरेंद्र तांती और थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी साथ ही साथ किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा होगी।वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में मोटरसाइकिल से लहरिया काट मारने वाले लोगों पर पैनी नजर रहेगी। अगर उस दौरान किसी भी वाहन चालक कागजात में कमी, बिना हेलमेट, त्रिपल लोडिंग के यातायात करते हैं तो उनकी वाहन जब्त कर ली जाएगी और जुर्माना के साथ दुर्गा पूजा के बाद ही छोड़ा जाएगा।

वहीं बीडीओ सुरेंद्र तांती ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं आगामी नगर में होने वाले चुनाव को मद्देनजर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही साथ उन्होंने पूजा अवधि के दौरान मुख्य बाजार झांसी रानी चौक सहित पूजा स्थलों पर जाम से निजात एवं भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पूजा स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था करने की बात पूजा कमिटी के आयोजकों से कही साथ ही साथ सभी पूजा पंडालों पर आग से सुरक्षा संबंधित उपकरणों को पूजा पंडालों पर रखने की बात कही।

मौके पर बीडीओ बहादुरगंज सुरेंद्र तांती, सर्किल इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष मो रफीक आलम, भाजपा नगर अध्यक्ष किश्ले सिंहा, निवर्तमान वार्ड सदस्य पवन अग्रवाल, विद्युत विभाग के कर्मी, भाटाबारी पंचायत के समिति सदस्य हैदर आलम के साथ ही साथ स्थानीय पूजा कमिटी के सदस्य एवं स्थानीय बुद्धिजीवी तबके के ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *