Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, शत-प्रतिशत कोरोना जांच करने के दिए निर्देश, प्री-कॉशन डोज देने में जिले का सूबे में प्रथम स्थान।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड वेक्सीन का प्रिकॉशन डोज देने में जिले का सूबे में पहला स्थान रहने की सूचना पर विभाग की सराहना किया। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले शत प्रतिशत लोगों का कोरोना जांच करवाना सुनिश्चित करें।

डीएम ने जिले के अंतिम लोगों तक सुरक्षित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का रोडमैप तैयार करने को कहा। बैठक में नियमित टीकाकरण, मातृ व नवजात मृत्यु दर, इंफ्रास्ट्रक्चर, टीबी ट्रीटमेन्ट व एफआरयू से जुड़ी सेवा, एनसीडी स्क्रीनिंग, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, कोविड टीकाकरण एवं जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। नियमित टीकाकरण में और सुधार करने का निर्देश दिया।

सिविल सर्जन डॉक्टर कौशल किशोर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष अप्रैल से अगस्त के बीच जिले में कुल 9388 संस्थागत प्रसव हुए। अगस्त माह तक एएनसी जांच मामले में जिले की उपलब्धि 146 फीसदी थी। डीएम ने प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं को चिह्नित करते हुए पूरे प्रसव काल के दौरान चार एएनसी जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को संस्थागत प्रसव को तवज्जो देते हुए शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने का आदेश दिया। सिविल सर्जन डॉक्टर कौशल किशोर ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व देखभाल संबंधी सुविधा को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया है।

जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से एएनसी जांच को आवश्यक किया गया है। बैठक में परिवार नियोजन के वैकल्पिक साधनों को बढ़ावा देने को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए। डीएम ने जिले के 28 हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए टेलीमेडिसीन सेवाओं के सफल संचालन के साथ-साथ डायबिटीज, कैंसर, ब्लड प्रेशर जैसे रोगों की स्क्रीनिंग को बढ़ावा देने का निर्देश दिया।

60 साल से ऊपर के लोगों को प्री-कॉशन टीका देने में अव्वल समीक्षा बैठक के दौरान सीएस ने जानकारी दिया कि ज़िले में 83.4 प्रतिशत लोगों को प्रथम एवं 92.6 लोगों को कोविड वेक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है। अभी तक कुल 27 लाख 64 हजार 215 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 13 लाख 60 हजार लाभार्थियों को पहला जबकि 12 लाख 35 हजार 143 लाभुकों को कोविड-19 का दूसरा डोज का टीका लगाया गया है। 7.69 लाख लोगो को प्रिकॉशन डोज दिया गया है जो पुरे सूबे में प्रथम स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *