Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर पंचायत ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी अरविंद अग्रवाल ने संकल्प पत्र किया जारी।

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

अरविंद अग्रवाल ने संकल्प पत्र किया जारी, जो इस प्रकार है :-

  • वार्ड नंबर 10 में बाजार की मुख्य सड़क का नाम अग्रेसन रोड करना तथा महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति की स्थापना करना।
  • रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे के सहयोग से रविंद्रनाथ ठाकुर की मूर्ति स्थापित करना।
  • ठाकुरगंज के उत्तरी व दक्षिणी प्रवेश बिंदु पर भव्य नगर द्वार एवं ज्योतिंद्र मोहन ठाकुर की प्रतिमाओं का निर्माण गुरुदेव रविंद्रनाथ ठाकुर के जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में हर वर्ष रविन्द्र संगीत कार्यक्रम का आयोजन।
  • सभी वार्डो में बच्चो के खेलकूद व मनोरंजन के लिए मिनी पार्क की स्थापना करना।जिन वार्डो में जमीन मिलने में कठिनाई होगी, वहा इंडोर वार्ड क्लब की स्थापना।
  • सभी धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था की जाएगी।
  • नगर पंचायत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाया जाएगा। किसी भी नगरकर्मी या नगर प्रतिनिधि के खिलाफ आई शिकायत पर समुचित कारवाई की जाएगी।
  • सभी वार्ड के अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे जिसमे वार्डवासी बेझिझक अपनी शिकायते कर सकेंगे।
  • ट्रेफिक की समस्या अधिकतम 30 मिनट में, सफाई की समस्या 1 घंटे में पोल पर बल्ब खराब होने की समस्या 24 घंटे में, ट्रेड लाइसेंस, नक्शा पास करवाना एवं होल्डिंग टैक्स से संबंधित समस्या 24 घंटे में तथा अन्य सभी समस्याएं शिकायत प्राप्ति के 7 दिनों में निष्पादित की जाएगी। सभी शिकायत के लिए नगर कार्यालय में पावती रसीद दी जाएगी तथा जनमानस को अपनी शिकायत को लिखित में दर्ज करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। शिकायत करना आपका हक है और इनका समाधान प्रशासन की जिम्मेवारी।
  • सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सफाई पे खर्च बढ़ाया जाएगा। सफाई कर्मचारियों का 5 लाख रुपए का जीवन व 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा करवाया जायेगा। उन्हें सुरक्षा किट प्रदान की जाएगी ।
  • नगर स्थित अस्पतालों एवं स्कूलों के समुचित संचालन में प्रशासन हर प्रकार से सहयोग करेगा। सभी सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी, वाटर प्यूरीफायर व अग्निशामक यंत्र लगाए जायेंगे।
  • ई रिक्शा या टोटो के लिए चार्जिंग प्वाइंट अलग – अलग जगह लगाए जायेंगे।
  • पूरे नगर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। मुख्य सड़कों के दोनो ओर वृक्षारोपण कर आकर्षक स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।
  • जिला प्रशासन के सहयोग से महानंदा मोक्ष घाट की व्यवस्था में सुधार, अतिरिक्त आवश्यक निर्माण तथा साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी। नगर क्षेत्र में कर्मकांड आदि के लिए भूमि चिन्हित कर भवन निर्माण कराया जायेगा।
  • नगरवासियों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा।
  • नगर के अनुसूचित जनजाति के भूमिहीनों को जमीन दिलवाकर आवास एवं शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
  • नगर की स्थायी रूप से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
  • मांस मछली की दुकानों के लिए अलग से मार्केट बनाया जायेगा।
  • नगर पंचायत का बजट 3 गुणा किया जाएगा। राज्य सरकार व केंद्र सरकार से विभिन्न योजना व गैर योजना मद से अतिरिक्त फंड लाने का प्रयास किया जाएगा। जिला परिषद, एमपी व एमएलए स्तर से भी नगर के विकास कार्यों के लिए अतरिक्त फंड जुटाने का प्रयास किया जाएगा।
  • नगर में अवस्थित डीडीसी मार्केट व प्रेरणा बाजार का पुनर्निर्माण किया जाएगा। दुकानों की संख्या बढ़ेगी सुपरमार्केट / मॉल कांसेप्ट पर 2 मंजिला मार्केट का निर्माण किया जाएगा। नवनिर्मित मार्केट में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे व अग्निशामक यंत्र लगाए जायेंगे।
  • नगर के बस स्टैंड को आधुनिक बनाया जायेगा। खुले बस स्टैंड के बड़े हिस्से में छत की व्यवस्था की जाएगी जिससे बरसात के मौसम में राहगीरों को सुविधा हो। बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *