सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
डीएम श्रीकांत की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा जुलजुली स्थित संयुक्त श्रम भवन के पास अवस्थित सुरक्षित गृह का मंगकवार को निरीक्षण किया गया। यहां जघन्य अपराधों में आरोपित अथवा दोषी 16 से 21 आयुवर्ग के किशोरों को रखा जाता है। फिलहाल यहां 43 बच्चे हैं। डीएम ने सभी बच्चों के स्किल डवलपमेंट के लिए कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया।
बच्चों को पढ़ाई, खेलकूद आदि में रुचि रखकर जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की नसीहत भी दिया। सुरक्षित गृह के अधीक्षक को निदेश दिया गया कि नैतिक शिक्षा की पुस्तकें सभी बच्चों को उपलब्ध कराएं। बच्चों के बीच कला, शतरंज आदि की प्रतियोगिता आयोजित कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण समिति में शामिल सिविल सर्जन को नियमित चिकित्सा जांच के लिए चिकित्सक की व्यवस्था करने का निदेश दिया।
