सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया हाट के जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं समाजसेवी सिकंदर प्रसाद साह (57) का निधन मंगलवार को हृदय गति रुकने से हो गया। वे विगत कई महीनों से बीमार चल रहे थे। मंगलवार की सुबह लगभग 5:30 बजे उन्होंने अपने निवास सुहिया में अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे पत्नी तीन पुत्र एवं एक पुत्री व भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से परिवार सहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों में शोक व्याप्त है। उनके देहांत की खबर सुनकर जनवितरण प्रणाली संघ की ओर से प्रखंड मुख्यालय टेढ़ागाछ परिसर में दो मिनट का मौन रखा गया और उनके आत्मा की शांति के लिए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। संघ के तरफ से कहा गया कि स्वर्गीय साह के अकास्मिक निधन से डीलर समाज हताहत है। इसे एक अपूर्णिय क्षति बताया। स्वर्गीय साह के अंतिम दर्शन के लिए मुखिया मोफतलाल ऋषिदेव, पूर्व मुखिया मयानन्द मंडल, जिला परिषद सदस्य खोशो देवी, पूर्व जिला परिषद श्यामलाल राम, शिक्षक दिनेश प्रसाद मांझी, झड़ी लाल सिंह, अनूप कुमार दास, करुणा प्रसाद सिंह, डीलर आबिद हुसैन, जितेंद्र विश्वास, शिवकुमार, चमनलाल साह, चंद्र मोहन दास, चंद्रिका प्रसाद यादव, अशोक यादव, हैदर आलम, सफदर हुसैन अंसारी, पूर्व पंचायत समिति बच्चन देव सिंह, अरुण कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया अजय कुमार यादव, सरपंच कैलाश बोसाक, अरुण कुमार, डाटा ऑपरेटर मुजफ्फर आलम, सहित भारी संख्या में लोगों ने अंतिम यात्रा में भाग लिया और उन्हें नम आंखों से विदाई दी।