सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज जिले में आज गुरुवार से 12 अक्टूबर तक कार्डियोवास्कुल हेल्थ फॉर एवरीवन थीम पर विश्व हृदय दिवस पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। हर्ट अटैक से बचाव की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान डाक्टर स्वस्थ्य रहने के टिप्स भी देंगे।
पखवाड़ा के तहत हाई ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह रोग से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क स्क्रीनिंग किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉक्टर कौशल किशोर ने बताया कि अव्यवस्थित दिनचर्या, तनाव, गलत खान-पान, पर्यावरण प्रदूषण सहित कई अन्य कारणों से हृदय रोग की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हृदय रोग के प्रति जागरूकता पैदा करने व इससे बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस तरह का कार्यक्रम आवश्यक है।