Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत छत्तरगाछ पंचायत के मिरामनी पुल से ग्योरामाड़ी चौक को जोड़ने वाली सड़क पर चलना मुश्किल, लोगों को आवाजाही में होती है परेशानी।

सारस न्यूज टीम, पोठिया।

पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत छत्तरगाछ पंचायत के किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित मिरामनी पुल से मीरामनी, बाबनगछ तथा आदिवासी टोला मिरामनी सहित कई शिक्षण संस्थान होते हुए ग्योरामाड़ी चौक को जोड़ने वाली लगभग पांच किमी कच्ची सड़क इन दिनों हो रही बारिश के कारण पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। उक्त सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

हालांकि सड़क पक्कीकरण कार्य कराए जाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई बार विधायक व सांसद सहित विभागीय अधिकारियों से मांग किया गया। लेकिन आजतक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल हाेता नहीं देखा जा रहा है। आखिरकार आक्रोशित ग्रामीणों ने थक हार कर लगभग दो माह पुर्व किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क को घंटों जाम कर सड़क पक्कीकरण कार्य कराए जाने की मांग किया था।ग्रामीण हलदर गणेश, सतीलाल गणेश, रशीक लाल गणेश, प्रफुल्ल कुमार, मनोज कुमार, साधू मोहन पंडित, बृजलाल पंडित, प्रभात कुमार, श्रावण कुमार तथा संजय कुमार आदि ने बताया कि यही एक मात्र सड़क है जो आधा दर्जन गांव के हजारों की आबादी को दोनों तरफ से मुख्य सड़क से जोड़ती है।

गड्ढेनुमा सड़क कीचड़ में तब्दील होने से खासकर बरसात के दिनों में लोगों का संपर्क मुख्य सड़क सहित प्रखंड व जिला मुख्यालय से टूट जाता है। गांव के छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसानों को भी अपनी खेती से उपज फसलों को बाजार तक पहुंचाने में भी परेशानियों से जुझना पड़ता है। ग्रामीणों ने विधायक इजहारूल हुसैन तथा सांसद डॉ मो. जावेद आजाद सहित विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकर्षित कराते हुए सड़क पक्कीकरण कार्य कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *