Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम के निर्देश पर बीडीओ और सीओ ने की योजनाओं की जांच, दिघलबैंक व ताराबाड़ी पदमपुर में योजनाओं का किया गया निरीक्षण।

सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल ने दिघलबैंक पंचायत और अंचलाधिकारी मो. अबु नसर ने ताराबाड़ी पदमपुर पंचायत का दौरा कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। दोनों जगहों पर पदाधिकारियों ने सात निश्चय एक और दो, आंगनबाड़ी, विद्यालय,जनवितरण की दुकान,पैक्स गोदाम, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं जो पंचायत स्तर पर कार्य करवाएं गए हैं या कार्य चल रहा है का जांच करते हुए उसकी रिपोर्ट तैयार किया गया।

बीडीओ ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हरूवाडांगा का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों की उपस्थिति, शौचालय, परिसर की साफ- सफाई के साथ-साथ नवमीं एवं दशमी वर्ग के छात्रों का चल रहें द्वितीय सावधिक परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर शिक्षकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इधर ताराबाड़ी पदमपुर पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण कर रहें सीओ ने विभिन्न योजनाओं का बारी-बारी से जांच करते हुए रिपोर्ट तैयार किया। आवास निर्माण कार्यों का समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी लाभार्थियों से समय सीमा पर आवास कार्य पूर्ण कराने को लेकर प्रोत्साहित किया।

ताराबाड़ी पंचायत का निरीक्षण में सीओ के साथ पंचायत के मुखिया श्यामल कुमार दास एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि और कर्मी उपस्थित रहें। गौरतलब है कि प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ एवं संवेदनशील बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह बुधवार या गुरुवार को नामित पदाधिकारियों को पंचायतवार क्षेत्र भ्रमण कर विभागीय कार्यों का निरीक्षण एवं उसकी समीक्षा करना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *