Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण तरीके से मनाने को ले ठाकुरगंज में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीजे पर पुर्ण रूप से रहेगी पाबंदी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को दुर्गापूजा, नगर पंचायत चुनाव एवं ईद मिलाद उन नवी के आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से करने को लेकर प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज के सभागार कक्ष में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में आयोजित विभिन्न पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ मिलकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की। इस मौके पर डीडीसी मनन राम, एडीएम अनुज कुमार, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी, बीडीओ सुमित कुमार, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष मोहन कुमार आदि मुख्य रूप से प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजुद थे।

बैठक की शुरुआत में एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन को ले सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन को बताते हुए कहा कि किशनगंज अनुमंडल अंर्तगत सभी स्थानों में दुर्गा पूजा की तैयारी पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। किसी तरह के कोई विवाद न हो या विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो इस बाबत जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तत्व किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे। प्रशासन और पुलिस प्रशासन के परस्पर समन्वय के साथ आगामी दुर्गा पूजा का आयोजन पूरी सफलता के साथ संपन्न करने में हम कामयाब होंगे।

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दुर्गा पूजा व विजयादशमी शांतिपूर्ण, सद्भावना पूर्ण एवं हर्षोल्लास के माहौल में मनाया जाए, इसके लिए पूर्व के भांति ही ठाकुरगंज प्रखंड स्तरीय शांति समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा व अन्य पर्व त्योहार के आयोजन के क्रम में हर स्तर पर पूरे मनोयोग के साथ सभी के सहयोग से प्रशासन को जो सहयोग मिलता है, वह काबिले तारीफ है और इसी के परिणाम स्वरूप आपसी समन्वय के साथ सफल आयोजन में हम कामयाब होते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पूजा के माहौल में खलल डालने वाले तत्वों के बारे में तथा अन्य सूचनाएं दी जाती रहे ताकि उस परिपेक्ष्य में अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी है तथा पंडाल में अश्लील गाने नहीं बजाएंगे।
वही बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त ने कहा कि पूजा के आयोजन में विघ्न डालने वाले तत्व बख्शे नहीं जाएंगे। जिला प्रशासन की उन पर पैनी निगाह है। डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। पकड़े जाने पर विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी ने कहा कि दुर्गापूजा समितियों को लाइसेंस निर्गत करना, विसर्जन के लिए तय रूट का समय-समय पर वेरिफिकेशन, सभी पूजा समितियों के साथ पुलिस प्रशासन का बेहतर समन्वय, असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करना, सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत सख्त कार्रवाई करना इत्यादि का निर्देश पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि हमेशा  के भांति आपका सहयोग मिलता रहेगा।
वही बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी उनके द्वारा दिए गए जिसका अनुपालन करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड और नगर प्रशासन को दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निकाय ठाकुरगंज को पंडाल के आसपास साफ- सफाई, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं पूजा समितियों को पंडाल में पुरुष व महिला के प्रवेश व निकासी के लिए अलग अलग बैरिकेटिंग करवाने तथा सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया।
वहीं इस बैठक में नगर सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों तथा शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *