Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पर्व त्यौहार के बीच हम दुसरों की भावनाओं का ख्याल रखें, ताकि पूरे जिला हीं नहीं, बल्कि पूरे राज्य में किशनगंज का हो नाम:- डीएम किशनगंज।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

पर्व त्यौहार के बीच हम दुसरों की भावनाओं का ख्याल रखें, ताकि पूरे जिला हीं नहीं, बल्कि पूरे राज्य में किशनगंज का नाम हो -उक्त बातें किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही। जहां किशनगंज उप विकास आयुक्त मनन राम, एडीएम अनुज कुमार, एसडीएम अमिताभ गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद, डीएसपी (मु.) अजीत प्रताप सिंह एवं स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारियों की उपस्थिति थी।

शांति समिति की बैठक में मौजूद एसडीएम ने दूर्गा पूजा एवं हज़रत मोहम्मद के जन्म दिन मिलादुन्नबी को लेकर बैठक में आवश्यक विन्दुओं पर सदस्यों का ध्यान आकृष्ट किया एवं महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया । खासकर पूजा पंडाल व्यवस्थापकों एवं ईद मिलाद उन नवी पर जुलुस आयोजनकर्ताओं को पूजा पंडाल एवं जुलुस की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक नियमों का हवाला दिया। एवं कहा है कि आपातकालीन स्थितियों को लेकर सरकारी दिशानिर्देश भी सभी सदस्यों के समक्ष रखी। ताकि पर्व त्यौहार में किसी भी तरह की बाधा उपस्थित ना हो सके। वहीं बैठक में मौजूद एसडीपीओ किशनगंज ने मूर्ति विसर्जन, एवं ईद मिलाद उन नवी में निकलने वाले जुलुस को लेकर अत्यंत आवश्यक एवं महत्वपूर्ण पहलुओं पर बिंदुवार निर्देशों की जानकारियां बैठक में सदस्यों के समक्ष रखी। जबकि डीडीसी, एडीएम एवं डीएसपी मुख्यालय ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। अंत में डीएम के द्वारा भी बैठक को सम्बोधित किया गया। जहां डीएम ने सदस्यों से कहा कि -अब शांति समिति की बैठकों में मैं स्वयं मौजूद रहूंगा। ताकि जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय पदाधिकारियों से भी विचार विमर्श करुंगा।ताकि समस्याओं को त्वरित गति से हल किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *