सारस न्यूज टीम, पटना।
कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसलहपुर इलाके मे शाम ढ़लते ही अपराधियों ने दनादन फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को कदमकुआं थाना इलाके के मुसलहपुर मेन रोड के पास रहने वाले राजू महतो (सब्जी विक्रेता) पर अपराधियों ने गोली चाल दी। इसमें राजू महतो बाल-बाल बचा। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने राजू महतो पर दो गोलियां चाला दी। इसमें एक दुकान के शटर में लगी, जबकि दूसरी हवा में फायरिंग हो गयी। सूत्रों के अनुसार सब्जी विक्रेता राजू महतो और गुड्डू उर्फ़ भेजा सिंह नाम के युवक बीच हाल के दिनों में 20 रुपये के पानी को लेकर विवाद हुआ था, जिसमे एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया था।